गांधी परिवार ने अमेठी के साथ छल के शिवा कुछ नही किया : Durgesh Tripathi

अमेठी। भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी Durgesh Tripathi ने आज कहा कि सांसद राहुल गांधी अमेठी आ कर झूठे प्रलाप के शिवा कुछ नही करते…गांधी परिवार और कांग्रेस आजादी के बाद लंबे समय तक अमेठी मे एक छत्र राज किया यहा के लोगो के वोट की ताकत से सांसद मे बैठे पर यहा के विकास के लिए नही सोचा।



भाजपा के जिलाध्यक्ष Durgesh Tripathi


भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी Durgesh Tripathi अमेठी राजेश मसाला फैक्ट्री के अतिथि गृह मे पत्रकारो से बात कर रहे थे उंहोने ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद अमेठी के किसानो को स्मृति ईरानी के प्रयास से भाजपा की सरकार मे खाद का रैक सेंटर,कृषि विज्ञान प्रयोगशाला,मृदा परीक्षण प्रयोगशाला मिली यही नही स्मृति ईरानी के प्रयास से अमेठी मे विकास के तमाम कार्य हुए जिसके लिए कभी यहा से परिवार के रिस्तो की बात करने वालो ने सोचा नही।


भाजपा नेता ने कहा कि गत दिनो अमेठी के दौरे पर आये राहुल गांधी ने पेपर मिल,फूट पार्क एंव आई आई आई टी को लेकर जो भाजपा की सरकार पर आरोप लगाये वो पूरी तरह निराधार है जब पेपर मिल का शिलान्यास ही नही हुआ तो हटाये जाने की बात केवल जनता को गुमराह करना है ।


आई आई आई टी इलाहाबाद मे बच्चो को चयनित कर यहा पढने के लिये भेजा जाता था जो छात्रो के साथ धोखा था सैकडो छात्रो के अनुरोध पर स्मृति ईरानी ने भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का कैंपस स्थापित कराया जिसमे आज कम खर्च पर चार सौ छात्र शिक्षा हासिल कर रहे है फूट पार्क का शिलान्यास राहुल का एक नाटक था जमीन विवादित थी कंपनी ने खूद विवादित जमीन पर फूट पार्क खोलने से मना कर दिया था।


गौरीगंज मे राहुल गांधी से


श्री त्रिपाठी ने कहा कि 24 जनवरी को गौरीगंज मे राहुल गांधी से अपनी बात कहने आयी महिलाओ एंव सम्राट साइकिल की जमीन वापसी के लिए संर्घषरत किसानो पर लाठी चार्ज गौरीगंज के सपा विधायक एंव राहुल गांधी के इशारे पर हुआ लोगो की आवाज दबाने की कोशिश थी इस मामले मे उंहोने डी एम से बात की है जांच के बाद दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही।


इस मौके पर भाजपा के अमेठी लोक सभा के संयोजक राजेश अग्रहरि (राजेश मसाला ) ने कहा कि केंद्र की मोदी एंव यूपी की योगी सरकार ने विकास को गांवो तक पहुचाने का काम किया है शौचालय,आवास योजना सहित विकास की अन्य योजनाओ को पात्र लोगो तक पहुचाया गया राजेश ने कहा कांग्रेस वंश बाद की पार्टी है ।


एक परिवार तक सब कुछ सीमित है प्रियंका को महासचिव बनाया जाना इसका एक बडा उदाहरण है राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उंहे तो अभी राजनीति का ककहरा भी नही आता है ..2014 मे चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी ने अमेठी नही छोडी यहा के लोगो ने उंहे दीदी कहा तो उंहोने परिवार का रिस्ता निभाया विकास से लेकर अमेठी के हर सुख दूख मे भागीदार बनी इसे परिवारिक रिस्ता कहते है इस मौके भाजपा नेता सुधांश शुकला,गोविंद सिंह सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।


विश्वजीत सिंह